जन्मकुंडली के फलादेश में ग्रहों से बनने वाले योगों का बहुत महत्व होता है। आज हम ऐसे ही कुछ योगों का और उनसे प्राप्त होने वाले फल का वर्णन करेंगे। लोग आम तौर पर ऐसे ग्रह योगों को पूर्ण रूप से नहीं समझते और अपनी जन्मकुंडली का गलत फलादेश करके बाद में वह फल प्राप्त न होने पर निराशा अनुभव करते हैं या फिर ज्योतिषशास्त्र को ही गलत मानना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही एक योग होता है गजकेसरी योग। श्री के एन राव के अनुसार प्रतिमास बीस प्रतिशत से तैतीस प्रतिशत व्यक्ति गजकेसरी योग अपनी जन्मपत्रियों में लेकर…