संवत्सर 2081, 08 अप्रैल 2024 को रात्रि 11 बजकर 51 मिनट पर शुरु होगा। इस संवत्सर का नाम पिंगल है।कुल साठ सम्वत्सरों के एक चक्र में पांच पांच वर्षों के बारह युग होते हैं और हर युग का एक स्वामी होता है। पिंगल नाम का संवत्सर एकादश युग में पड़ता है जिसका स्वामी अश्विनीकुमार है। इस संवत्सर का फल रोग,शोक ,जनहानि ,अकाल ,टकराव आदि बताया है। दुधारी पशुओं की हानि ,वाहनों का नाश ,कम वर्षा तथा शासकों में अचानक संकट उपस्थित होने से टकराव होता है। संवत्सर के प्रारम्भ में बृहस्पति मेष राशि में मंगल युक्त शनि से दृष्ट होने…