हर वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से चैत्र शुक्ल नवमी तक तथा आश्विन शुक्ल एकम से आश्विन शुक्ल नवमी तक नवरात्र पर्व मनाया जाता है। नवरात्र के नो दिनों में प्रत्येक दिन देवी के अलग रुप की पूजा अर्चना की जाती है। प्रत्येक देवी का स्वरुप,पूजाविधि व फल अलग अलग कहे गए हैं। इन नौ देवियों के नाम क्रमशः शैलपुत्री ,ब्रह्मचारणी ,चंद्रघंटा ,कुष्मांडा ,स्कंदमाता ,कात्यायनी ,कालरात्रि ,महागौरी व सिद्धिदात्री हैं। मैं पिछले कई वर्षों से लगभग हर वर्ष नवरात्र के व्रत करता हूं। ये व्रत मैंने क्यों शुरु किए और किस वर्ष से शुरु किए इसकी…